रतलाम ~~राजस्थान के पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह सूर्यनगरी सुपर फास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। इसकी वजह से जोधपुर रेल मंडल का यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ियां भी प्रभावित हुई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन यात्री गाड़ियां दुर्घटना की वजह से प्रभावित हुई है। इसमें से अधिकांश ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है। रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस को चंदेरिया- मदार -फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित किया जाएगा
02 जनवरी, 2023 को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंदेरिया-मदार-फुलेरा- मेड़ता रोड चलेगी।
गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर – हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर चलेगी।
14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार – फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
19224, जम्मू तवी – अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पाटन – मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
16312, कोच्चुवली – श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी।
11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा – पाटन – भीलड़ी लूनी होकर संचालित की जाएगी।
15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
19223, अहमदाबाद- जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी।
14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
यह ट्रेनें की हुई रद्द
गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी।