RATLAM

रतलाम के सर्राफा व्यापारी से धार में लूट:एक लुटेरा कुएं में गिरा, दो बदमाश और ज्वेलरी बैग की तलाश में पुलिस रतलाम

Published

on

रतलाम के सर्राफा व्यापारी और उनके बेटे के साथ धार जिले के सरदारपुर के पास 3 बदमाशों ने बड़ी लूट की। बदमाशों ने व्यापारी की कार को तूफान वाहन से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उनके पास से ज्वेलरी से भरे बैग लूटकर भागने लगे। लूट की घटना को अंजाम देकर भागते समय एक लुटेरा कुएं में गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। सरदारपुर पुलिस ने उसके पास से जेवर से भरा एक बैग भी बरामद किया है। दो अन्य लुटेरों और ज्वेलरी से भरे दूसरे व्यक्ति तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।

सरदारपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात रतलाम के सर्राफा व्यापारी चंद्रप्रकाश कटारिया के साथ हुई है। व्यापारी और उनके बेटे व्यवसाय के लिए धार जिले के राजगढ़ गए थे। वापस लौटते समय बदनावर- सरदारपुर रोड पर तूफान जीप में सवार होकर आए बदमाशों ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर से कटारिया का वाहन पलटी खा गया। इसके बाद बदमाशों ने चंद्रपकाश कटारिया और उनके बेटे के पास से ज्वेलरी से भरे बैग छीन लिए और भाग गए। भागने के दौरान एक लुटेरा पास के खेत में बने कुएं में गिर गया।

पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। उसके पास से ज्वेलरी से भरा एक बैग भी बरामद किया है। सोमवार को पुलिस ने कुएं में अन्य बैग की तलाश भी करवाई। पुलिस पकड़ाए बदमाश के साथ ही अन्य लुटेरों की तलाश भी कर रही है। बदमाश कितनी ज्वेलरी ले गए और उसमें से कितना माल बरामद हुआ है इसकी अधिकृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

Trending