सर्दी का मौसम चल रहा है ओर आने वाले समय में सर्दी का प्रकोप और भी बढऩे वाला है। रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। अगर पारा 5 डिग्री से निचे जाता है तो कई फसलें गेहूं, चना, मटर, गोभी आदि फसल हैं जो पाले से प्रभावित हो सकती हैं। किसान कृष्णा पाटीदार ने बताया कि अगर सर्दी में बढ़ती है तो फसल प्रभावित होती है। कुछ फसलें बहुत अधिक तापमान या पाला सहन नहीं कर पाती हैं, जिससे उनके फसल खराब होने का खतरा रहता है।
पिछले एक सप्ताह का तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
28 दिसंबर 25.2 9.0
29 दिसंबर 29.2 9.6
30 दिसंबर 29.2 13.0
31 दिसंबर 24.2 12.3
01 जनवरी 23.6 10.0
02 जनवरी 24.2 9.0