झाबुआ

सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम थांदला मे उमड़ रही भक्तो की भारी भीड़

Published

on

थांदला,(वत्सल आचार्य),सरस्वती नंदन स्वामी भन्नाश्रम बैकुंठ धाम गुरुद्वारा में चल रहे अखंड कीर्तन में कई भक्त शामिल हो रहे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है 1 माह से चल रहे पूजन अर्चन अभिषेक के साथ में सप्ताह भर तक अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र ,राजस्थान मध्य प्रदेश, के कई श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी करने के लिए गुरुद्वारा वैकुंठधाम पहुंचते हैं

प्रतिदिन सरस्वती नंदन स्वामी गुरुदेव ,राधा ,रुकमणी , विट्ठल भगवान एवं सरस्वती माता ,गणेश जी का आकर्षक श्रृंगार किया जाता है
प्रतिदिन ,,,जय जय सरस्वती नंदन गुरुदेव स्वामी,,
,, जय-जय सरस्वती वंदन गुरुदेव स्वामी,,, के कीर्तन का आयोजन के साथ में सभी श्रद्धालुओं को रुकने की व्यवस्था एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था वैकुंठ धाम गुरुद्वारा की ओर से की जाती है प्रतिदिन महा आरती महा प्रसादी का आयोजन होता है जिसमें कई श्रद्धालु भक्त भाग लेकर अपनी मनोकामना को पूर्ण कर रहे हैं भजनों के सुर गुरु भक्ति में लीन हो जाते
नाचते गाते भजनों का आनंद लेते हैं। गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र के गावों के सैकड़ो भक्त जिनमे मुख्य रूप से मफत भाई,नरेन्द्र भाई मानेजा,पुरषोत्तम भाई,कन्नू भाई,दिनेश भाई खानपुरा,कर्सन भाई साहेबपुरा,जगदीश भाई वडिया,हेतल भाई, मुलजी भाई घोड़ा,बका भाई, नारायण भाई पिसाई,मनु भाई गुंडेर,दीपक भाई आचार्य,रामेन्द्र जी सोनी,हीरामन भाई,सुरेश भाई वेज,उद्धव् भाई सारन खेड़ा,गणपत भाई कबीरपुरा आदि अपनी मंडलियों के साथ आकर 7 दिनों तक गुरु भक्ति मे ताल्लीन रहते हैँ।

Trending