झाबुआ – कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आये रहवासीयों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये। आज कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए , प्रार्थी श्री राकेश पिता सज्जनसिंह गामड़ निवासी आम्बा पिथनपुर तहसील रामा द्वारा ग्राम पंचायत आम्बा पिथनपुर के असंगत पेयजल कुआं एवं कपिलधारा कुआं एक भी कम्पलीट नही हुआ है जिसका फर्जी तरीके से सारे पैसे निकाल कर खर्ज कर दिये है, जिसकी जाॅंच कर कार्यवाही के संबध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री वेलसिंह पिता दत्ला गामड़ निवासी माछलिया तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा समस्त निवासीगण माछलिया के विरूद्ध डायन कहकर जान से मारने की कोशिश करने एवं गांव से भगा दिया है। प्रकरण पुलिस थाना कालीदेवी में रिर्पोट नहीं दर्ज कर रहे है। प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री पप्पू पिता तोलू भूरिया निवासी मृगारून्डी तहसील रामा जिला झाबुआ के द्वारा उनके दादाजी की कृषि भूमि को उनके नाम से रजिस्ट्री करावाई गई नामान्तरण होने के बाद भी तड़वी पटेली आवेदन के साथ लगाये जाने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री बलवंत पिता रतना पारगी निवासी काकनवानी तहसील थान्दला जिला झाबुआ के द्वारा ग्राम पंचायत हरिनगर में वर्ष 1998-99 से चल रहे सरस्वती शिशु मन्दिर को वर्तमान में सरपंच/ सचिव के द्वारा हटवा रहे है, जो कि पूर्व में सचिव प्राधानाचार्य था, वह वर्तमान में सचिव बन गया है, प्रकरण दर्ज कर रोक लगाने के संबध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री हैदर अलि पिता आजम अलि द्वारा शहर झाबुआ के मौलाना आजाद मार्ग स्थित मकान पर नामान्तरण करने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।