DHAR

नगरीय निकायों के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

Published

on

धार तीन जनवरी 2023 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन) श्री प्रियंक मिश्रा ने नगरीय निकायांं के आम निर्वाचन वर्ष 2022-23 (उत्तरार्द्ध) के सफल संचालन हेतु नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत परिषदों में कुल 50 सेक्टरों के लिए 50 सेक्टर ऑफिसर तथा 23 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति किए जाने का आदेष जारी किया है। जिसमें नगरपालिका धार के लिए 14 सेक्टर ऑफिसर एवं 4 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर, नगरपालिका पीथमपुर के लिए 11 सेक्टर ऑफिसर एवं 2 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर तथा नगरपालिका मनावर के लिए 6 सेक्टर ऑफिसर एवं 5 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार नगर परिषद धरमपुरी के लिए 4 सेक्टर ऑफिसर, धामनोद के लिए 3, सरदारपुर, राजगढ़ के लिए 4-4, कुक्षी के लिए 5 तथा नगर परिषद डही के लिए 3 सेक्टर ऑफिसर तथा प्रत्येक नगर परिषद के लिए दो-दो रिजर्व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। उक्त सेक्टर ऑफिसर अपने आवंटित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा मतदान दलों से सतत सम्पर्क कर शांतिपूर्ण निर्वाचन तथा कानून व्यवस्था बनाई रखना सुनिश्चित करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवरहे की मौजूदगी में आज जिला पंचायत के सभागार में निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Trending