धार, तीन जनवरी 2023/ जल जीवन मिशन के पूर्ण हो चुके कार्यों का सब इंजीनियर व एसडीओ से सत्यापन का कार्य करवाएं । जिले में जहां मार्च तक पानी के सोर्स फेल हो जाते हैं उनके लिए अल्टरनेटिव सोर्स पहले से ही देख ले। गर्मी मौसम के लिए अभी से सभी तैयारी कर ले। सभी जगह ऐसी व्यवस्था कर ली जाए की जल के परिवहन करने की स्थिति ना बने। जल की आपदा को लेकर पहले से ही सचेत रहें। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री के एल मीणा ने विभागीय अधिकारियों को दिए ।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण में स्थिति 25 प्रतिशत से कम है, उन्हें नोटिस दें साथ ही यह अधिकारी शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाएं। जिले के ऐसे स्थान जो फ्लोराइड से इनफेक्टेड है। उनके लिए अल्टरनेट सोर्स देखे जाएं। इनफेक्टेड सोर्स के पास के सोर्स को भी चेक करवाएं । जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हो गई संरचनाओं को पंचायतों को हैंडओवर करने की कार्यवाही करें। जिले के ऐसे स्थान जहां पर संरचनाओं के निर्माण में विवाद के कारण काम रुका हुआ है ऐसे स्थानों की लिस्ट बनाकर अवगत कराए ।