RATLAM

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने 3 करोड़ 2 लाख लागत की 6 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया~~लगभग 4 करोड़ रुपए लागत की रावटी नाला सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया

Published

on

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने 3 करोड़ 2 लाख लागत की 6 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया

रतलाम / सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत 3 जनवरी को सैलाना विकासखंड के ग्रामों में 3 करोड़ 2 लाख रुपए लागत की 6 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। इनमें मकोडिया रुंडी 45.35 लाखआंबा कुड़ी 32.80 लाखचावड़ा खेड़ी भिलान 45.70 लाखबंजला 71.90 लाखवाली 66. 90 लाख तथा तारा घाटी नल जल योजना लागत 39.35 लाख रुपए की योजना सम्मिलित है। उक्त नल जल योजनाओं से कुल 1347 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से नल द्वारा जल उपलब्ध होगा जिससे 4359 आदिवासी जनसंख्या लाभान्वित होगी।

इसके अलावा अपने भ्रमण में सांसद श्री डामोर द्वारा सैलाना में 50 लाख रुपए लागत के ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण, 49 लाख रुपए से अधिक लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बावडी नवीन भवन, 15 लाख रुपए लागत का नाला निर्माण उमर का भी भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान सांसद श्री डामोर ने कहा कि हमारी माताबहनों व बेटियों को हैंडपंप व कुएं पर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हर ग्राम में नल जल योजना बनाकर हर घर को नल से जल देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पेसा एक्ट की भी जानकारी दीबताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासियों को जलजंगल और जमीन का मालिक बनाया हैअब हर फैसला समिति के माध्यम से ग्रामसभा में होगा। श्री डामोर ने आयुष्मान कार्डनिःशुल्क अनाजकिसान सम्मान निधिपट्टा वितरणबच्चों की शिक्षा आदि के लिए संचालित योजानाओं की जानकारी दी। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाईजनपद अध्यक्ष सुश्री कैलाशीबाईश्री बापूसिंग मईडाश्री शंभूसिंग गणावाडॉ. विजय चारेलएसडीएम श्री मनीष जैनकार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी.के. गोगादेडा. सुशील कपूरसहायक यंत्री श्री नरेश कुवालश्री एन.एस. चौहानसीईओ जनपद श्री गोवर्धन मालवीयजिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यासउपयंत्री श्री एस.आई. अलीसांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामरश्री गोवर्धन बिलवारश्री दशरथ डोडियाश्री आनंद मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राधेश्याम बारोट ने किया।

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने लगभग 4 करोड़ रुपए लागत की रावटी नाला सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया

रतलाम / क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर में जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लगभग 4 करोड रुपए लागत की रावटी नाला (डाबड़ी) सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया। बाजना तहसील के अंतर्गत ग्राम मोरटुक्का में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाईपूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलकार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरतडॉ. विजय चारेलसांसद प्रतिनिधि श्री गोविन्द डामर आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रावटी नाला सिंचाई तालाब योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 170 हेक्टेयर की होगीजिससे मोरटुक्काघरुपाड़ासिंदुरियातंबोलिया ग्रामों के 332 कृषक परिवार लाभान्वित होंगे।

सांसद श्री डामोर द्वारा बाजना क्षेत्र के ग्राम उमर में 15 लाख रुपए लागत से नाला निर्माण, 227.15 लाख रुपए लागत के तम्बोलिया से उमरबट्टा मार्ग, 157.47 लाख रुपए लागत के कोटडा से मोतिया कोटडा मार्ग का भूमिपूजन तथा रावटी में मेले का शुभारम्भ भी किया गया।

Trending