RATLAM

6 निकाय, 48 करोड़ रुपए का व्यय फिर भी पानी में आ रही परेशानी

Published

on

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में ही अधिकारियों ने कर दी गड़बड़

रतलाम. ~~मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब एक दशक पहले नारा दिया था हर घर नल…हर नल में जल…दस साल में इस नारे को अधिकारी रतलाम, मंदसौर व नीमच में बेहतर साकार नहीं कर पाए है। नल-जल की योजनाएं अधिकांश स्थान पर अधूरी पड़ी है। जहां पूरी हो गई, वहां पानी का वितरण शुरू नहीं हुआ। ऐसे में अब तक पुराने संसाधन से ही पेयजल की आपूर्ति करना पड़ रही है। इसकी एक बड़ी वजह निर्माण में तकनीकी कमी है। तीन जिलों की 6 निकाय में 48 करोड़ रुपए पानी के लिए बहाने के बाद भी शुद्ध नीर को लेकर परेशानी है।

Trending