नगर परिषद नयागांवआबादी – 7500
लागत – 09 करोड़
निर्माण पूरा – वर्ष 2018 में स्वीकृति अब तक काम अधूरा। पेयजल टंकी बनी लेकिन पाइप लाइन नहीं डल पाई।
उद्देश्य – 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मान से जलापूर्ति।
बड़ी समस्या – गर्मी में कुएं व नलकूप में पानी कम होने पर अधिक समस्या रहती है।
नगर परिषद सरवनिया
आबादी – 14,000लागत – 09 करोड़
निर्माण पूरा – 2018 में प्रोजेक्ट स्वीकृत। अभी तक पेयजल लाइन डली है, टंकी व अन्य निर्माण अधूरे हैं।
उद्देश्य – 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मान से पानी देना।
बड़ी समस्या – गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान रहते है।
नगर परिषद अठानाआबादी – 7,000
लागत – 10.85 करोड़
निर्माण पूरा – 2018 में स्वीकृत हुई, जिसे 850 दिन में काम पूरा किया जाना था। योजना आज तक पूरी नहीं हुई।
हालात – पुरानी व्यवस्था से कुआं व नलकूप से एक दिन छोड़कर पानी दे रहे हैं।
बड़ी समस्या – गर्मी के दिनों में भी यही व्यवस्था रहती हैं।
नगर परिषद पिपलौदाआबादी – 9000
लागत- 04 करोड़
निर्माण पूरा- 2015-16
उद्देश्य- 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मान से 2040 तक जलापूर्ति
हालात- पुराने सिस्टम कुआं – ट्यूबवेल से पानी मिल रहा है। योजना में तो कभी-कभी टेस्टिंग के नाम पर पानी देते हैं।
उद्देश्य – 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मान से जलापूर्तिहालात – एक दिन छोड़कर 70 लीटर रोज प्रति व्यक्ति।
बड़ी समस्या – नदी का पानी किसानों द्वारा सिंचाई के उपयोग में लिए जाने से मार्च से ही क्षेत्र में पानी की परेशानी शुरू हो जाती है।
आबादी- 15000
लागत – 7.12 करोड़
निर्माण पूरा – 2015-16
उद्देश्य – 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मान से 2043 तक जलापूर्ति
हालात – एक दिन छोड़कर 65 लीटर प्रति व्यक्ति पानी दिया जा रहा है।
बड़ी समस्या – योजना के तहत नगर में जो वितरण सिस्टम डाला गया, वह तकनीकी रूप से गलत है। कई क्षेत्र में नलों से पानी नहीं जा रहा।(पत्रिका से साभार)