RATLAM

शीतलहर के साथ कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन:रतलाम जिले में बिगड़े मौसम के बाद कोहरे का असर, , न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे

Published

on

रतलाम ~~जिले में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने लगा है। रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 बजे तक घने कोहरे का असर बना हुआ है। कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो गई है। सड़कों पर लोग वाहनों की लाइट चलाकर निकल रहे हैं। सर्द हवाओं और घने कोहरे की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है। रतलाम जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ओर गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से पांचवीं पति कक्षाओं में समय में परिवर्तन किया गया है। रतलाम में बीते 4 दिनों से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को दिन का तापमान 22 डिग्री रहा। जिससे दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई।

रतलाम जिले में आज कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का असर देखने को मिला है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की लाइट चलाकर सफर करना पड़ रहा है। वही धूप नहीं निकलने से दिन में भी शीतलहर का दौर जारी है ।

आगामी दिनों में ओर गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी एक-दो दिनों में तापमान में गिरावट आएगी । जिससे शीतलहर का दौर जारी रहेगा। जनवरी के पहले हफ्ते में शीतलहर और कोहरे का असर जारी रहने के आसार बने हुए हैं।

Trending