DHAR

जनसम्पर्क की खबरें

Published

on

कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
धार 4 जनवरी 2023/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के मद्देनजर ग्राम डेहरी सराय और उपड़ी में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही यहां मौजूद मतदान दलों से यहां पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक 5 जनवरी को
धार, चार जनवरी 2023 / उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शिवहरे ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 5 जनवरी को अभिहित स्थलों पर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में 5 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक रखी गई है। जिसमें अधिकृत प्रतिनिधि को अंतिम प्रकाशित नामावली की एक मुद्रित प्रति एवं फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी (सीडी) देंगे।

अवैध देशी विदेशी मदिरा जप्त कर 5 प्रकरण दर्ज
धार, चार जनवरी 2023 / जिले में आबकारी विभाग द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान में क्षेत्र में अवैध देशी विदेशी मदिरा जप्त कर 5 प्रकरण दर्ज किये गए। सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसांगर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में आबकारी विभाग के द्वारा बुधवार को कार्यवाही कर सरदारपुर वृत क्षेत्र मे विधिवत दबिश दी गई। जिसमें अवैध शराब जप्त की कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के 5 प्रकरण दर्ज किये।

Trending