झाबुआ

श्रमिक राज्य से बाहर जाते हैं तो पंजीयन अनिवार्य रूप से होः उइके

Published

on

झाबुआ 4 जनवरी, 2023। मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके एवं सदस्य श्री विनोद रिछारिया द्वारा कोरोना कार्यकाल एवं उसके पश्चात कार्य हेतु प्रवास पर गये श्रमिकों/उनके परिवारों के सदस्यों से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, श्रम पदाधिकारी झाबुआ एवं प्रवासी श्रमिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे। जिले के श्रमिकों को शासन के प्रावधानों के अनुसार योजनाओं का प्रावधानों के अनुसार योजनाओं का लाभ दें। यह बात बुधवार को राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष भागचंद उइके और सदस्य विनोद रिछारिया ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कही। जिले के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा श्रमिकों से उनके हित में और बेहतर प्रावधान किए जाने के लिए फीडबैक लिया, जो शासन को सौंपा जाएगा। उइके ने कहा श्रमिकों के हित में संबल तथा अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रसार श्रमिक वर्ग में हो, उनमें जागरूकता उत्पन्न रहे। राज्य से बाहर जाते हैं तो उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से हो, जो पंचायत में किया जाना चाहिए। श्रम विभाग की जितनी भी योजनाएॅ है, उनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। जिससे श्रमिक शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सके। आयोग के सदस्य रिछारिया ने कहा प्रवासी श्रमिक का पंजीयन अनिवार्य होना चाहिए, जिससे उनको लाभ तो मिलेगा ही कई परेशानियों से भी सुरक्षित रहेंगे। प्रवासी श्रमिक शोषण के विरूद्ध सतर्क रहें आत्मबल से कार्य करें।

Trending