झाबुआ

झाबुआ – मुख्यमंत्री द्वारा समाधान ऑनलाइन विडियो कान्फ्रेसिंग ली गई , बैठक में मुख्य रूप से कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री द्वारा कनिष्ठ एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी सुश्री प्रियंका अग्रवाल को बधाई दी गई ।

वीसी में मौजूद कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी ।
वीसी के माध्यम से सम्भोदित करते हुए ।

झाबुआ – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन में प्रदेश के विभिन्न नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान करवाया और अधिकारियों को निर्देश दिए। समाधान ऑनलाइन में प्रकरणों के निराकरण के बाद सीएम हेल्पलाइन को प्राप्त होने वाली शिकायतों और निराकरण की कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले जिलों को बधाई देते हुए अन्य जिलों को भी नागरिकों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा विभागों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई। प्रदेश के उच्च प्रदर्शन वाले 5 विभागों में सामाजिक न्याय, ऊर्जा, गृह, परिवहन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों के कलेक्टर्स और अन्य अधिकारियों को अच्छे कार्य निष्पादन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य विभागों से भी जन-समस्याओं को जल्द हल करने की अपेक्षा की। प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर झाबुआ से कनिष्ठ एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारी सुश्री प्रियंका अग्रवाल को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बधाई दी , समाधान ऑनलाइन में आई शिकायत से शिकायतकर्ता के प्रकरण में निराकरण के साथ ही 723 अन्य हितग्राहियों को भी विवाह सहायता की राशि मिल गई। यह प्रकरण कुछ समय से लंबित थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रकरणों में विलंब पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रम विभाग को अभियान चला कर इस तरह के लंबित प्रकरण तत्काल हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की समीक्षा भी निरन्तर की जाये ।

इस दौरान झाबुआ से कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending