अलीराजपुर

अलीराजपुर – राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके और सदस्य श्री विनोद रिछालिया ने कार्यक्रम को किया संबोधित , श्रमिकों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देष ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके और सदस्य श्री विनोद रिछालिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित पात्रताधारीगण ।


अलीराजपुर – जिले के श्रमिकों को शासन के प्रावधानों अनुसार अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ दे। श्रमिकों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए। यह बात बुधवार को राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके और सदस्य श्री विनोद रिछालिया ने कलेक्टोरेट आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने जिले के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा श्रमिकों से उनके हित में और बेहतर प्रावधान किए जाने के लिए फीडबैक लिया, जो शासन को सौंपा जाएगा। श्री उइके ने कहा श्रमिकों के हित में संबल तथा अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रसार श्रमिक वर्ग में हो, उनमें जागरूकता उत्पन्न रहे। राज्य से बाहर जाते है तो उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से हो, जो पंचायत में किया जाना चाहिए। आयोग के सदस्य श्री रिछारिया ने कहा प्रवासी श्रमिक का पंजीयन अनिवार्य होना चाहिए, जिससे उनको लाभ तो मिलेगा ही कई परेशानियों से भी सुरक्षित रहेंगे। प्रवासी श्रमिक शोषण के विरूद्ध सतर्क रहें आत्मबल से कार्य करें। प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री के.एस. मुझाल्दा द्वारा जिले में प्रवासी श्रमिकों के हितों एवं परिवारों के हित के संबंध में किए जा रहे काम तथा पोर्टल पर श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी दी ।

Trending