जोबट

जोबट – पुलिस की सक्रियता से जिला अस्पताल से भागे आरोपी गोविंद को गुजरात के राजकोट से पकड़ लाई ।

Published

on

जोबट से वासुदेव वाणी की खबर ✍️

आरोपी ।

जोबट – पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर मनोज कुमार सिंह एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर के निर्देशन में अलिराजपुर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए जिला अस्पताल अलिराजपुर से भागे आरोपी गोविंद को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,ग़ौरतलब है कि जोबट उप जेल में निरुद्ध विचाराधीन आरोपी गोविंद पिता केकड़िया को 24 दिसंबर को उपचार के लिए अलीराजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ से पुलिस को चकमा देकर वह अस्पताल से फरार हो गया था। जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था , आरोपी गोविंद केकड़िया को पकड़ने के लिए SDOP अलिराजपुर श्रद्धा सोनकर तथा SDOP जोबट नीरज नामदेव ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल साइबर टीम को ऐक्टिव किया तथा इनके सतत मार्गदर्शन से अलीराजपुर पुलिस एवं जेल अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमो का गठन कर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसमें मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर अलीराजपुर सायबर की मदद से आरोपी गोविंद की गुजरात में होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा तत्काल दोनो टीमो को गुजरात की ओर रवाना किया गया। दोनों टीमो की सूझबुझ और तालमेल से आरोपी गोविंद को 3 जनवरी की रात करीब 12 बजे गुजरात के ग्राम कुंदा तहसील कुवावड़ा जिला राजकोट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी को पकड़ने में जेल सहायक अधीक्षक रंभा चौहान, प्रहरी इन्दर सिंह बघेल, पवन वसुनिया, हारून कुरैशी एवं थाना कोतवाली से चंदर सिंह डावर, दिलीप चौहान एव सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Trending