RATLAM

रतलाम में कोल्ड डे:रात के बाद दिन का तापमान भी गिरा, सर्द हवाओं से ठिठुरते रहे लोग

Published

on

रतलाम~~रतलाम में आज दिन के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली। सर्द हवाओं से दिन का तापमान गिरकर 18 डिग्री के नीचे आ गया है । मंगलवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। बीती रात रतलाम में 6.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, दिन का तापमान भी 4 डिग्री गिरकर 18 डिग्री से नीचे आ गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।

दरअसल रतलाम में मंगलवार की रात और आज का दिन सीजन के सबसे ठंडे रहे हैं। सीवियर कोल्ड अटैक से दिन भर आम लोगों को ठिठुरन का अहसास होता रहा । दिन के समय में लोग धूप में खड़े होकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे। शीतलहर को देखते हुए रतलाम कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं को सुबह 10:30 बजे से पहले नहीं लगाने के आदेश जारी yu किए थे।वहीं, शीतलहर की वजह से मटर,आलू, चना और मसूर जैसी फसलों में पाला पड़ने के भी आसार बने हुए हैं। कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों को पाले से बचाने के लिए सिंचाई करने और मेढ पर धुंआ करने की सलाह दी है

Trending