– ट्रेन नंबर 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 5, 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17 एवं 19 जनवरी, को अहमदबाद से चलने वाली वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना चलेगी।- ट्रेन नंबर 19168 वाराणसी सिटी अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19 एवं 20 जनवरी को वाराणसी सिटी से चलने वाली वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी चलेगी।
– ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस 5, 12 एवं 19 जनवरी को भागलपुर से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।
– ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 एवं 21 जनवरी को अजमेर से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी चलेगी।
– ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस 5, 12, एवं 19 जनवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।- ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 एवं 14 जनवरी को भगत की कोठी से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी चलेगी।
– ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस 7, 14 एवं 21 जनवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी चलेगी।- ट्रेन नंबर 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 8 एवं 15 जनवरी को शालीमार से चलने वाली बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।
– ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस 5, 12 एवं 19 जनवरी को कोलकाता से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी -बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।- ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस 9 एवं 16 जनवरी को मदार जंक्शन से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी चलेगी।
– ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस 6, 13 एवं 20 जनवरी को संतरागाछी से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी -बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।- ट्रेन नंबर 18010 अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस 8 एवं 15 जनवरी को अजमेर से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी चलेगी।
गुना – बीना के बीच निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 19341 नागदा बीना एक्सप्रेस, नागदा से 5 से 21 जनवरी तक चलने वाली गुना स्टेशन तक जाएगी तथा गुना से बीना के मध्य निरस्त रहेगी।- ट्रेन नंबर 19342 बीना नागदा एक्सप्रेस बीना से 6 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाली गुना से चलेगी तथा बीना से गुना के मध्य निरस्त रहेगी।