अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में आयोजित किया गया सर्वे कार्य , सोंडवा विकासखंड में नेत्र और दंत्त रोग से पीडित व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

सोंडवा विकासखंड में नेत्र एवं दत्त रोगियों का चिन्हांकन करते हुए मैदानी अमला ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देष पर जिले के सोंडवा विकासखंड में नेत्र एवं दंत्त रोग से पीडित व्यक्तियों का सघन सर्वे कार्य किया गया। 10 दिवसीय उक्त सर्वे कार्य में आषा कार्यकर्ताओं एवं नेत्र टेक्नीषियन द्वारा नेत्र एवं दत्त रोग से पीडित व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया। सीएमएचओ डॉ. प्रकाष ढोके ने बताया 677 व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया, जिसमें से 219 को नेत्र रोग से ग्रसित पाए गए। जिसमें से 32 का आंख का सफल आपरेषन कराया गया। अधपके मोतियाबिन्द के 73 केस चिन्हांकित किये गए है। उन्होंने बताया सर्वे में दन्त रोग से 27 व्यक्ति ग्रसित चिन्हांकिन किये गए, जिनकी बत्तीसी बनाकर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया 6 जनवरी 2023 से इसी प्रकार से कट्ठीवाडा विकासखंड में भी सर्वे कार्य किया जाकर नेत्र और दंत्त रोग से पीडित व्यक्तियों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।

Trending