थांदला युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभपिछले बारह वर्ष से लगातार हो रहा है आयोजन पिछड़ामोर्चा प्रदेशअध्यक्ष,झाबुआ कलेक्टर सहित कई हस्तिया हुई आयोजन मे शामिल
थांदला (वत्सल आचार्य) प्रतिवर्षानुसर होने वाले खेल महोत्सव का शुभारंभ आज दिनाक 5 जनवरी को स्थानीय दशहरा मैदान थांदला में हुआ , गरिमामय आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ जिले की कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन , सहायक आयुक्त श्री गणेश भाबर एव शिकायत निवारण समिति की सदस्य व पार्षद श्रीमती माया सचिन सोलंकी उपस्थित हुए । इस आयोजन में स्कूल की लगभग 600 बालिकाओं द्वारा जूडो कराटे का एकसाथ सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हुए आयोजन का शुभारंभ किया गया , जिसके पश्चात समस्त अतिथियो द्वारा उद्बोधन दिया गया। शुभारंभ अवसर पर पधारे समस्त नगर के वरिष्ठ पत्रकार गण का शाल एवम मोमेंटो देकर सम्मान किया गया वही थांदला युवा खेल मंडल के संरक्षक एवम अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, संस्थापक अध्यक्ष संजय भाबर, खेल संयोजक यशवंत बामनिया द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर ,मोमेंटो देकर सम्मान किया गया | शुभारंभ अवसर पर अनिल जी भंसाली, ओम जी भट्ट, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूनी जालम डामोर, जनपद उपाध्यक्ष श्री मती माया प्रेमसिंह चौधरी,खेल प्रभारी लालचंद देवल, मनीष मईडा, कैलाश निनामा, सूरज आयडिया, मांगू डामोर, दुर्गेश मुनिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज राठौर , नगर परिषद अध्य्क्ष पति सुनील पणदा मण्डल अध्यक्ष समर्थ जी उपाध्याय, कन्नू जी मोरिया, जगदीश प्रजापत, दीपक जी राठौर, मुकेश जी प्रजापत, बंटी अम्लियार, मसुल निनामा, गजेंद्र कसाडिया, आनंद जी राठौर, धीरज जी वाघेला, अजय जी सेठिया, आशीष उपाध्याय, मोंटू प्रशांत उपाध्याय, राजेश चरपोटा सहित नगर के समस्त गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि, सरपंच, कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए | आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष संजय भाभार ने बताया गया की दिनाक 5 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प्रतिदिन वरिष्ठ अतिथि उपस्थित रहेंगे।