झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा विकासखण्ड रामा क्षेत्र का भ्रमण शिक्षा की गुणवता के लिए छात्र-छात्राओं से रूबरू चर्चा की और गणित एवं विज्ञान के प्रश्न पूछे गये ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करती कलेक्टर श्रीमती सिंह ।
शाला का निरीक्षण करती कलेक्टर ।


झाबुआ – विकासखण्ड रामा क्षेत्र का भ्रमण कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा दिनाक 4 जनवरी को प्रातः से किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिक्षा की गुणवता, स्वास्थ्य केन्द्रो पर दी जा रही सुविधा, आगंवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण, छात्रावासों की व्यवस्था का निरीक्षण, उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण, पेयजल हेतु जलजीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण, ग्रामीण विकास योजनाओं में जिसमें मनरेगा के अन्तर्गत सामुदायिक कूप का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का अवलोकन, प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों से रूबरू चर्चा एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को देखा एवं योजनाओं में की गई व्यवस्था का जायजा लिया ।

कर्मचारियों से चर्चा करती कलेक्टर ।

श्रीमती सिंह ने ग्राम कालीदेवी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें स्टोक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया एवं गोडाउन में रखे राशन की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. रामा का निरीक्षण किया। यहा पर किये जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये एवं परिसर में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया एवं यहा पर परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थीयों के द्वारा दी जा रही परीक्षा का अवलोकन किया एवं छात्र-छात्राओं से रूबरू चर्चा की जनजाति सीनीयर बालक छात्रावास रामा नवीन का अवलोकन किया एवं बच्चों को दिया जा रहा भोजन व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये इस दौरान शासकीय कन्या उ.मा.वि. रामा एवं शासकीय सीनियर कन्या छात्रावास कालिदेवी का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये जिसमें फिजीक्स एवं केमेस्ट्री के शिक्षकों की व्यवस्था तत्काल किये जाने के निर्देश दिये। छात्राओं से व्यवस्था के संबंध में रूबरू चर्चा की एवं बीईओ रामा श्री शकंर दयाल सिरोठीया से आवश्यक चर्चा की और निर्देश दिये। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र रामा में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी बीएमओ रामा से प्राप्त की एवं व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। यहां पर वार्ड में भ्रमण कर मरीजों से रूबरू चर्चा कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं पोषण पुर्नवास, एनआरसी वार्ड एवं यहा तैयार की गई पोषण वाटिका रामा का अवलोकन किया। इसके पश्चात श्रीमती सिंह ने कालीदेवी में मनरेगा के अंतर्गत स्थापित नर्सरी का निरीक्षण किया इसकी लागत 52.40 लाख है, इस नर्सरी में 1.50 पौधे उत्पाद का लक्ष्य अनुसार समय के माध्यम से उत्पादित किये जा कर वित्तिय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत एवं विभागों में 40हजार पौधे सप्लाई किये गये है। जिससे समुह को 8लाख की आमदनी वर्तमान में नर्सरी में पौधे उत्पादन के साथ-साथ प्रदर्शनी के तौर पर इसबगोल, स्ट्रोबेरी, आलू, निम्बू, जामफल पपीता आदि का उत्पादन भी किया जा रहा है। इसके पश्चात बालिका छात्रावास हत्यादेली में पहुॅच कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं यहा पर उचित मूल्य की दुकान और माध्यमिक विद्यालय हत्यादेली, छात्रावास एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया। उचित मूल्य की दुकान हत्यादेली का स्टाॅक वेरीफीकेशन के लिए तहसीलदार को निर्देश दिये। यहां पर बाउड्रीवाल को दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात शासकीय हाईस्कूल साढ़ का अवलोकन किया उपस्थित परीक्षार्थीयों से व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साढ़ का निरीक्षण किया एवं अनुपस्थित शिक्षक के विरूद्ध निर्देश दिये एवं यहा छात्रावास की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत साढ़ मे मनरेगा योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक पेयजल कूप पंचायत फलिया का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री कालू किहोरी के आवास का अवलोकन किया एवं ग्राम पंचायत एवं माध्यमिक स्कूल में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति का भी जायजा लिया। यहा पर जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला हिम्मतगढ़ का निरीक्षण किया। यहा पर सहायक शिक्षक श्री माधव सिंह भूरिया द्वारा पढ़ाई में रूचि नही लेने एवं नशे में पाये जाने पर उपस्वास्थय केन्द्र रामा में जाॅच करने हेतु भेजा गया। यहा पर निर्माणाधिन भवन का भी अवलोकन किया एवं तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात प्राथमिक शाला मालफलिया सदावा का अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं जल जीवन मिशन के कार्यो का अवलोकन किया। यहा पर बच्चों से रूबरू चर्चा की ग्राम पंचायत सदावा में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं जलजीवन मिशन के कार्यो का अवलोकन किया। इसके पश्चात ग्राम भाण्डन कुआ ग्राम पंचायत झीरी में शाला भवन की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात एकीकृत स्कूल झीरी में व्यवस्था का जायजा लिया एवं परीक्षार्थीयों से व्यवस्था का जायजा लिया। ग्राम पंचायत झीरी में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का जायजा लिया एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान का स्टाॅक वेरीफिकेशन के निर्देश दिये एवं उपभोक्ताओं से राशन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की इसके पश्चात शासकीय उचित मूल्य की दुकान उमर कोट का अवलोकन किया एवं स्टाॅक के संबध में जानकारी प्र्राप्त की एवं उपभोक्ताओं से व्यवस्था का जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उमरकोट का अवलोकन किया एवं यहां पर दवाईयों के स्टाॅक रूम का अवलोकन किया एवं व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की बेहतर साफ सफाई के होने पर डाॅक्टर को बधाई दी। ग्राम पंचायत उमरकोट में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये एवं स्थानिय जन प्रतिनिधियों से चर्चा की। इसके पश्चात आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का अवलोकन किया व्यवस्था ठीक नहीं पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को नोटीस दिये जाने के निर्देश दिये। यहां पर छात्रों से रूबरू चर्चा की एवं भोजन शाला एवं छात्रावास के अन्य कक्षो का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया ।

Trending