रतलाम~~राजस्थान के भीलवाड़ा के एक युवक ने रतलाम की एक युवती के नाम का उपयोग कर फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। अब उसे वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांग रहा है। लड़की के परिजन ने स्टेशन रोड थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। स्टेशन रोड थाना टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया कि फरियादी ने रिपोर्ट करवाई कि भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी मोहम्मद खालिद पिता अब्दुल वहीद ने मेरी बेटी के नाम का उपयोग कर फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। इस फर्जी निकाहनामा को उसने मुझे सोशल मीडिया पर भेजा।
इस निकाहनामा पर कोई तारीख नहीं डली है। मोहम्मद खालिद ने कॉल कर धमकी दी कि 10 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी बेटी और मेरे इस निकाहनामे को वायरल कर बदनाम कर दूंगा। वह मेरी बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर लगातार अवैध वसूली के प्रयास कर रहा है। आरोपी से निकाहनामे की फर्जी कॉपी जब्त करने के साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त किया जाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नाबालिग सहित दो को बहला-फुसलाकर ले गए
सरवन थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर ले गया। परिजन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रावटी थाना क्षेत्र की एक युवती के परिजन ने युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने को लेकर बाकी डिंडोर गांव के राहुल पिता कानजी देवदा पर संदेह जताया है। रावटी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।