RATLAM

हस्तकला प्रदर्शनी:शीतलहर के चलते हस्तकला प्रदर्शनी में गर्म कपड़ों के खरीदारों की जुट रही भीड़

Published

on

रतलाम ~~रोटरी क्लब अजंता पैलेस रोड पर 9 जनवरी तक चल रहे “हस्तकला” हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रर्दशनी में कई राज्यों से आए शिल्पी एवं बुनकर अपने-अपने प्रदेश की खास हस्तकला लाए हैं। बनारस की नक्काशीदार साड़ी एवं सूट, जम्मू कश्मीर के लेदर जैकेट, लखनऊ का चिकन वर्क के कुर्ते, खादी के शर्ट, कुर्ते हो या सहारनपुर का फर्नीचर, जयपुर की जूती, दिल्ली एवं मुंबई की इमिटेशन ज्वेलरी, हैंडलूम की बेडशीट खुर्जा के चीनी मिट्टी की क्रोकरी व गमले को काफी पसंद किया जा रहा है।

भदोई के सिल्क डिजाइन को शिल्पप्रेमियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से आए रफिक लोन ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई कश्मीरी शॉल, पश्मीना, तिल्ला वर्क (हैण्ड एंब्रॉयडरी) शॉल प्रदर्शनी में काफी पसंद किया जा रहा खासकर तिल्ला शॉल गोल्डन वर्क जिसको बनाने में 6 माह का समय लगता है। मुख्य आकर्षण कश्मीर की ओरिजनल पश्मीना शाल ने ग्राहकों का दिल जीत लिया। आयोजक हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट आर्टिजन वेलफेयर सोसाइटी इंदौर की प्रिया पुरोहित ने बताया कि देश के अनेक राज्यों से आए शिल्पकार यहां अपनी हस्तकला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी का मकसद शिल्पियों को विपणन के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराना है।

Trending