RATLAM

खेलों के महाकुंभ खेल चेतना मेला की तैयारियां पूर्ण, मैदान हुए तैयार – खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर बहा रहे पसीना, स्पर्धा को लेकर छाया उल्लास

Published

on

खेलों के महाकुंभ खेल चेतना मेला की तैयारियां पूर्ण, मैदान हुए तैयार
– खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर बहा रहे पसीना, स्पर्धा को लेकर छाया उल्लास

रतलाम, । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वें खेल चेतना मेला की तैयारियां पूर्ण हो गई है। खेल चेतना मेला में होने वाली विभिन्न स्पर्धाओं को लेकर खेल मैदान भी तैयार हो चुके है। आगामी 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले 23वें खेल चेतना मेला की तैयारियां अब पूर्ण हो गई है। मैदानों के हाल जानने और तैयारियों का जायजा लेने के लिए सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.सी. तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा खेल मैदानों पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
खेल चेतना मेला के शुभारंभ अवसर पर 9 जनवरी को स्कूली बच्चों के द्वारा कॉलेज ग्राउंड से मार्च पास्ट निकाला जाएगा। अंतरविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा में अब तक शहर के 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री आ चुकी है। 18 खेलों में 7000 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों के नाम सामने आए है। पहली बार योग और बालिका वर्ग की हॉकी के साथ कुछ खेलों में मिनी वर्ग को शामिल गया है।
खेल मेले में योग, बॉस्केटबॉल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीवॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग, शरीर सौष्ठव की स्पर्धाएं आयोजित होगी। आयोजन समिति ने समस्त अभिभावकों के साथ स्कूल संचालक व प्राचार्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करे।

Trending