RATLAM

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की धर्मध्वजा का पूजन, वंदन एवं स्थापना आज – शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप को दिया आमंत्रण

Published

on

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की धर्मध्वजा का पूजन, वंदन एवं स्थापना आज
– शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप को दिया आमंत्रण

रतलाम। अखिल विश्व गायत्री परिवार शातिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रतलाम 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा, तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले 8 जनवरी रविवार की प्रात: 11 बजे यज्ञस्थल पर धर्मध्वजा का पूजन, वंदन एवं स्थापना की जाएगी।
24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 12 से 15 जनवरी तक  शहर के राजीव गांधी सिविक सेंटर काशी विश्वनाथ मंदिर के पास आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गायत्री परिजन तैयारियों में जुटे है। शहर से लेकर गांव तक आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में गायत्री यज्ञ, नि:शुल्क संस्कार, नारी सशक्तिकरण सम्मेलन, युवा प्रतिभा सम्मान, विराट दीपयज्ञ, सर्वधर्म सम्मेलन, अग्रज सम्मान सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट कर मुख्य ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट नगर रतलाम पातीराम शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौर, विवेक चौधरी, अर्जुनसिंह चौहान, सुरेंद्रसिंह ठाकुर, एमएम साहू, विकास शैवाल, प्रदीप सिंह आदि ने आमंत्रण देकर आमंत्रित किया। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत कराया। समस्त गायत्री परिजनों ने शहर की जनता से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
शहर से लेकर गांव में आमंत्रण

 

गायत्री महायज्ञ को लेकर शहर के गली मोहल्लों से लेकर गांव तक आमंत्रण दिया जा रहा है।  महिला सदस्याओं ने शहर के राजबाग कॉलोनी में घर-घर जाकर आमंत्रण दिया। वहींगांव जड़वासाकला, जड़वासा खुर्द, रिंगनिया, ईटावाखुर्द, हतनारा, नौगावांजागीर में पुरुष सदस्यों ने आमंत्रण दिया। कार्यक्रमों की तैयारियों में गायत्री परिजन लगातार जुटे हुए है।

Trending