अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर अनाज की कलाबाजारी मामले में आम्बुआ थाने में 6 पर एफआईआर दर्ज ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

अलीराजपुर – तीन दिनों पहले अम्भुआ में तहसीलदार द्धारा अनाज से भरा ट्रक पकड़ा था , उस मामले में जम कर राजनीति हो रही थी , पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने मामले जाँच के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार को दीए थे , जिसमे आज आम्बुआ पुलिस ने 6 लोगो को नामजद आरोपी बनाया है , विवरण कार्यालय कलेक्टर के प्राप्त जांच आवेदन से उक्त आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा आवश्यक वस्तुअधिनियम 1955 की धारा 3/7 व 406,409 ,420 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना आंबुआ
जिला अलीराजपुर
अपराध क्रमांक 05/2023
धारा_ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एव 406,409,420 भादवि

नाम आरोपीगण_

  1. विजय पिता रामलाल देवड़ा, निवासी-पिव मार्ग जोबट, केन्द्र प्रभारी, नागरिक आपूर्ति निगम
    जोबट
  2. सुरेष पिता केकड़िया कन्नोज, निवासी-खट्टाली रोड़ जोबट, शाखा प्रबंधक, MPWLC जोबट,
  3. दिनेश पिता वेस्ता
    चौहान, ग्राम-मालवेली,

4.धनराज पिता रामचंद्र माहेष्वरी, निवासी भेरू कॉलोनी कुक्षी, तहसील-कुक्षी, जिला-धार

5.वाहन क्रमांक MH18BG5688 के मालिक अंकित पिता धनराज माहेष्वरी, निवासी-भेरू कॉलोनी कुक्षी, तहसील-कुक्षी, जिला-धार

6.सुनील अग्रवाल, निवासी-जोबट

Trending