RATLAM

अतिक्रमण और भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही रविवार को 52 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई

Published

on

अतिक्रमण और भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही

रविवार को 52 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई

रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी लगातार कार्रवाई करके 52 करोड़ 80 लाख रुपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रामको तथा भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई। कार्रवाई में एसडीएम श्री संजीव पांडे, तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया आदि शामिल थे।

रविवार को की गई कार्रवाई में विरियाखेड़ी में 26 करोड़ मूल्य की 0.800 हेक्टेयर भूमि, ग्राम करौंदा में 5 करोड़ 50 लाख रूपए मूल्य की 2.200 हेक्टेयर भूमि, ग्राम घटला में 4 करोड़ 25 लाख रुपए मूल्य की 1.500 हेक्टेयर भूमि, ग्राम भटुनी में 4 करोड रुपए मूल्य की 0.350 हेक्टेयर एवं रतलाम कस्बे में 10 करोड़ रूपए मूल्य की 0.300 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई।

Trending