रतलाम / कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का रविवार को जावरा में युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आत्मीयता से अभिनंदन किया गया। राज्यपाल का भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, संस्था समाधान, राठौर वीर सेना, अभिभाषक संघ, लायंस क्लब, एवं युवा व्यापारी एसोसिएशन संघ आदि ने शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं मोती की माला भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री धर्मचंद चपड़ोद, श्री प्रदीप चौधरी, श्री प्रकाश कोठारी, श्री चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, डॉ.दिलीप शाकल्य, श्री कीर्ति शरण सिंह, श्री संतोष मेड़तवाल, श्री यश जैन, श्री धर्मेंद्रसिंह तोमर, श्री प्रहलादसिंह हाडा, श्री सुनील राठौर, श्री पुखराज बिड़वान, श्री जगदीश वीर, श्री अनु मलिक, श्री दशरथ कसनीया, श्री फिरोज शुफ़ि, श्री गोपाल गुर्जर, कृष्णा जोशी, श्री लीलाधर दायमा, श्रीमती सुधा मेहरा, श्री जगदीश राठौर, श्रीमती निर्मला हाडा, श्रीमती मधुबाला राठौर, श्रीमती किरण सोनी आदि उपस्थित रहे।
स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित हुए
जावरा प्रवास पर आए कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता रतलाम नगर विधायक श्री चैतन्य कश्यप ने की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, रतलाम विधायक श्री चैतन्य काश्यप, आलोट के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, गीतकार श्री चिंतन बाकीवाला, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुशील कोचट्टा एवं संस्था के संरक्षक श्री अजीत लालवानी ने विचार व्यक्त किए।