झाबुआ – जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ से प्राप्त निगरानी बदमाशा की प्राप्त सूची अनुसार आरोपी द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने हेतु की कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम कस्बा माधौपुरा निवासी एडविन उर्फ इजु पिता ओ.टी. ओल्डन द्वारा शासकीय भूमि कार्यापालन यंत्री गृह निर्माण अपोसरंचना मण्डल सभाग धार आवासीय योजना की भूमि पर 26X60=1560 वर्गफीट पर टीन शेड मकान बनाकर अतिक्रमण किये जाने से न्यायालय तहसीलदार तहसील झाबुआ के प्रकरण क्रमांक 0068/1-68/22-23 दर्ज किया जाकर सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया। अनावेदक के जवाब में स्वयं ने अतिक्रमण करना स्वीकार किया जाने से उक्त प्रकरण में दिनांक 03/01/2023 को बेदखली का आदेश पारित कर अर्थदण्ड से आधिरोपित किया गया साथ ही दिनांक 06/01/ 23 को शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में आज दिनांक 07/01/2023 को राजस्व विभाग का दल का गठन कर विभिन्न धाराओं दर्ज आरोपी अनावेदक एडविन उर्फ इजु पिता ओ.टी.ओल्डन द्वारा शासकीय भूमि कार्यापालन यंत्री गृह निर्माण अधोसंरचना मण्डल संभाग धार आवासीय योजना की भूमि पर 26X60=1560 वर्गफीट पर टीन शेड मकान बनाकर अतिक्रमण किये गये अतिक्रमण को हटाकर कार्यापालन यंत्री गृह निर्माण अधोसंरचना मण्डल संभाग धार आवासीय योजान को सोपा गया ।