झाबुआ

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

Published

on




झाबुआ 9 जनवरी, 2023। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा जवान के पद पर भर्ती कैंप आज दिनांक 09 जनवरी 2023 को थाना परिसर थांदला और मेघनगर मे सुरक्षा जवान भर्ती केम्प का आयोजन किया गया
जिसमें गांवो से 65 शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार के मापदंड के अनुसार 35 यूवाओ का चयन हुआ
इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला , झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि। 12000 से 15000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधारू पीएफ, पेंशन , ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि ,प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। यह कैंप थाना प्रभारी कैलाश चैहान थांदला एवं आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे एवं टी.एस डाबर थाना प्रभारी मेधनगर के सहयोग से संपन्न हुआ।
अगला कैंप -दिनांक 10 जनवरी 2023 थाना परिसर में राणापुर और रायपुरिया दिनांक 11 जनवरी 2023 थाना परिसर पेटलावद और काकनवानी दिनांक 12 जनवरी 2023 थाना परिसर कल्याणपुरा और कालीदेवी दिनांक 13 जनवरी 2023 थाना परिसर कोतवाली झाबुआ में प्रातः 10ः30 से 4 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा । अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 6261092834

Trending