RATLAM

ओलंपियन साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर किया खेल चेतना मेला रैली का शुभारंभ – कॉलेज रोड से शुभारंभ, नेहरू स्टेडियम पर हुआ समापन

Published

on

ओलंपियन साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर किया खेल चेतना मेला रैली का शुभारंभ
– कॉलेज रोड से शुभारंभ, नेहरू स्टेडियम पर हुआ समापन
रतलाम, 9 जनवरी 2023।
 क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व कॉलेज रोड से खेल जागृति रैली निकाली गई। ओलंपियन साक्षी मलिक ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान अर्जुन अवार्डी पहलवान सत्यव्रत मलिक के साथ क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन,  भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, समिति सदस्य अक्षय संघवी, पार्षद हीना उत्सव मेहता आदि मंचासीन रहे।
खेल चेतना रैली के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर रैली नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम होते हुए छत्रीपुल से नेहरू स्टेडियम पहुंची। मार्ग में कई स्थानों पर खेल संगठन और अन्य सामाजिक संस्था व संगठनों ने रैली पर फूल बरसाकर स्वागत किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रैली की जब शुरूआत हुई तो हर कोई इसे देखते रह गया। रैली के दौरान सबसे आगे घुड़सवार हाथ में ध्वजा थामे चल रथे थे, तो उनके पीछे विभिन्न स्कूलों के बैंड अपनी सुमधुर प्रस्तुति देते चल रहे थे। खेल चेतना मेला के अवसर पर आयोजित रैली में शहर के 100 से अधिक स्कूलों के हजारों बच्चों ने सहभागिता की।

Trending