RATLAM

पटरी पर जाम हुआ मालगाड़ी का इंजन, रेल यातायात 12 घंटे प्रभावित

Published

on

आधी रात को पटरी पर जाम हुआ मालगाड़ी का इंजन
– जानकारी लगते ही सुधार कार्य में जुटे रेलवे कर्मचारी
– रात 1.30 बजे से सुबह 11 बजे तक चला सुधार कार्य
– 12 घंटे परभावित रहा रेल यातायात

रतलाम ~~दादरी से जेएनटीपीसी मालगाड़ी लेकर जा रहा रेल इंजन रविवार की मध्यरात्रि करीब 1.30 बजे मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर जाम हो गई। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए मार्ग पर पीछे आ रही अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया, कुछ को रोकने के निर्देश जारी किये गए। साथ ही, रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए इंजन जाम की समस्या का निराकरण कार्य शुरु किया। हालांकि, इस काम में करीब 12 गंटे का समय लगा, जिसके चलते इस अवधि में यातायात बाधित रहा।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 हॉर्स पॉवर का इंजन नंबर डब्ल्यूएजी – 32194 देर रात करीब 1.30 बजे रतलाम स्टेशन पर पहुंचा। यहां पर इंजन चालक और गार्ड की ड्यूटी में बदलाव होना था। इस दौरान जब बड़ोदरा के कर्मचारी ड्यूटी के लिए इंजन में चढ़े तो वो खराब हो गया। रेलवे नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी गई। आम दिनों के बजाए रविवार होने से जाम इंजन के सुधार कार्य में जल्दी शुरुआत नहीं की गई। इस दौरान रेल लाइन पूरी तरह से एक खराब इंजन की वजह से जाम रही।

Trending