उपभोक्ताओं व सर्विस दाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा
रतलाम.~~ शहर के डाकघरों में बीते दो दिन से लिंक फेल होने से लेन-देन व खाते खोलने सहित बैंकिंग का कार्य प्रभावित हुआ। इसके चलते पोस्ट ऑफिस से जुड़े उपभोक्ताओं व सर्विस दाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य डाकघर में दो दिनों में 25 लाख सेअधिक का लेन-देन प्रभावित हुआ है। इस मामले में जिम्मेदार मुख्यालय से ही सर्वर नहीं चलने की बात कह रहे हैं। प्रधान डाकघर अधीक्षक राजकुमार शिवहरे ने बताया मुख्यालय पर सर्वर में बदलाव किया गया है। इसके कारण वहीं से लिंक फेल बताई जा रही है। मंगलवार को पहले महानगर में इसकी शुरुआत हुई है। इसके छोटे शहरों के सर्वर में सुधार किया है। मंगलवार शाम चार-पांच बजे बाद अपने यहां पर लिंक आ गई थी। बुधवार से सुचारू रूप से लेन-देन शुरू हो जाएगा।
आज कस्तुरबा नगर में लगेगा निगम का बकाया वसूली शिविर
नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 19 जनवरी से शुरू किए है जो 17 मार्च तक चलेंगे। इसी के अंतर्गत बुधवार को कस्तुरबा नगर में शिविर का आयोजन होगा। वार्ड क्रमांक 6, 7 व 8 का 11 जनवरी का 12 जनवरी को सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 11 का 13 जनवरी को डोंगरे नगर, वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 का 16 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर, वार्ड क्रमांक 11 का 17 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 11 व 12 का 18 जनवरी को राजेन्द्र नगर मेन रोड, वार्ड क्रमांक 9, 10, 46 व 48 का 19 से 20 जनवरी को काटजू नगर, वार्ड क्रमांक 43, 46 व 48 का 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 15 व 16 का 24 जनवरी को कल्याण नगर में शिविर होगा।