अलीराजपुर – सोंडवा में जनपद स्तरीय जन सेवा हितग्राही सम्मेलन आयोजन हुआ , सांसद श्री गुमानसिंह सिंह डामोर ने हितग्राहियों को लाभ वितरण किया इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी , जनप्रतिनिधि रहे मौजूद ।
अलीराजपुर – जन सेवा षिविर के तहत हितग्राही सम्मेलन का आयोजन सोंडवा जनपद पंचायत परिसर में आयोजित हुआ। षिविर में विषेष रूप से रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी उपस्थित हुए। षिविर को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गांव-गांव फलिया-फलिया पहुंचकर प्रषासन एवं मैदानी अमले ने विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों का चिन्हांकन किया। अभियान के तहत जिले में एक लाख पांच हजार पात्रताधारियों का चिन्हांकन हुआ। ऐसे ही पात्रताधारी हितग्राहियों को षिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किये जाकर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। विधायक श्री मुकेष पटेल ने कहा सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने षिविर के महत्व की जानकारी देते हुए पेसा कानून के महत्व और उक्त कानून के तहत किये गए प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। षिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने कहा ग्रामीणजन प्रधानमंत्री आवास योजना, कपील धारा कूप का निर्माण समय पर पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जिले की किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्य में कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, श्री वकीलसिंह ठकराला ने भी संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री माधोसिंह डावर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेवलीबाई गरासिया, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया, श्री भदू पचाया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उन्होंने पेसा कानून के महत्व की जानकारी दी। स्वागत उदबोधन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रम भाई ने दिया। षिविर में बडी संख्या में विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं दिव्यांगजनों को ट्रॉइसिकल आदि का वितरण किया गया ।