अलीराजपुर

अलीराजपुर – सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिले में कई विकास कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र के भूमिपूजन करते हुए गणमान्यजन ।
करजवानी में नवीन 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेषन का लोकार्पण करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर एवं गणमान्यजन ।
फोटो 3
फोटो 4


अलीराजपर – रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक श्री मुकेष पटेल सहित गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधिगण ने ग्राम अट्ठा एवं कोसारिया में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया एवं जनपद पंचायत ग्राम करजवानी में नवीन 33/11 केवी ग्रिड सब सजिले के सोंडवा विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम करजवानी में नवीन 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेषन का लोकार्पण हुआ। 285 लाख रूपये की लागत से बने उक्त सब स्टेषन का लोकार्पण सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक श्री मुकेष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा करजवानी सब स्टेषन बनने से क्षेत्र के करीब 20 ग्रामों के बडी संख्या में ग्रामीणों की बिजली की समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने कहा मथवाड क्षेत्र में बिजली की यह सौगात क्षेत्र के विकास में बडा बदलाव लाने का काम करेगी। उन्होंने कहा इससे सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र में सिंचाई के संसाधन हेतु विषेष प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पेेसा कानून के महत्व और लाभ की बात कही। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने, संबल कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के महत्व की जानकारी देते हुए उनसे जुडने की बात कही। कार्यक्रम को विधायक श्री मुकेष पटेल ने संबोधित करते हुए बिजली सब स्टेषन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया ने दिया। कार्यक्रम को श्री वकीलसिंह ठकराला ने भी संबोधित किया। बिजली सब स्टेषन के लोकार्पण अवसर पर क्षेत्र में उत्सवी वातावरण था। गणमान्यजन ने सब स्टेषन परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे। ढोल मादल के साथ पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री माधोसिंह डावर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेवलीबाई गरासिया, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, ईई एमपीईबी श्री तडवाल सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे

Trending