RATLAM

कुछ इस अंदाज में निकली बजरंग दल की शौर्य यात्रा

Published

on

इसलिए निकाली यात्रा
गीता जयंती पखवाड़ा अन्तर्गत विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने मंगलवार को शौर्य यात्रा निकाली । यात्रा सिविक सेंटर परिसर शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: आयोजन स्थल से समाप्त हुई। इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात रहा, वहीं नागरिकों ने जगह-जगह यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा का स्वागत किया।

संस्कार को ध्यान में रखते
इसके पूर्व सिविक सेंटर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विश्वहिन्दू परिषद् मालवा प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि समाज की सेवा, सुरक्षा, संस्कार को ध्यान में रखते बजरंग दल की ओर से शौर्य यात्राएं पूरे देश में निकाली जा रही है। जिससे धर्म की जय, अधर्म का नाश, प्राणियों में सद्भावना और विश्वकल्याण की भावना लिए गीता जयंती अन्तर्गत पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

यह हुए शामिल
बजरंग दल सदैव समाज कल्याण एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है। इस अवसर पर मालवा प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा, विभाग मंत्री दीपक व्यास, जिला मंत्री राहुल सोनी, जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा मंचासीन थे। यात्रा के दौरान विभाग संयोजक मोहित चौबे, सहसहयोजक राघव त्रिवेदी, जिला संयोजक मुकेश व्यास आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला सहसंयोजक राजाराम ओहरी किया।

Trending