आरपीएफ जवान पर यात्री को धक्का देने का आरोप:ट्रेन की चपेट में आने से पंजाब के यात्री की मौत , वायरल वीडियो में यात्रियों का आरपीएफ जवान पर धक्का देने का आरोप
आरपीएफ जवान पर यात्री को धक्का देने का आरोप:ट्रेन की चपेट में आने से पंजाब के यात्री की मौत , वायरल वीडियो में यात्रियों का आरपीएफ जवान पर धक्का देने का आरोप
रतलाम~~रतलाम में बीती रात दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर ट्रेन से टकराकर एक यात्री की मौत हो गई । इस दौरान रतलाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने सीआरपीएफ जवान पर यात्री को ट्रेन से धक्का देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोप को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरपीएफ जवान पर ट्रेन में सवार यात्री आरोप लगा रहे हैं कि इस वाले पुलिस वाले ने ट्रेन से एक आदमी को धक्का दे दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस और आरपीएफ जांच में जुटी हुई है।
बीती रात पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री अजीत सिंह निवासी अमृतसर की दाहोद भोपाल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसी दौरान जब पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो कुछ यात्रियों ने आरपीएफ जवानों पर यात्री को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया और आरपीएफ जवान के भागते हुए वीडियो भी बनाए। रतलाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजीत सिंह और उसका साथी सुखविंदर सिंह मुंबई से अमृतसर के लिए यात्रा कर रहे थे। रतलाम के पहले आउटर पर ट्रेन रुकने के दौरान दोनों ट्रेन से नीचे उतर गए। मृतक अजीत सिंह दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। वहीं ,जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो कुछ यात्रियों आरपीएफ के जवानों पर यात्री को ट्रेन से धक्का दे देने के सनसनीखेज आरोप लगाए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बहरहाल इस मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस और आरपीएफ मृतक के साथी सुखविंदर एवं आरपीएफ जवान पूछताछ कर मामले की वास्तविकता पता करने में जुटी हुई है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।