झाबुआ

थांदला – केन्द्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री , भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा संपन्न ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

भृमण के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री फ़गन सिंह कुलस्ते जी एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।
फोटो 2

झाबुआ – केन्द्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास भारत सरकार माननीय राज्य मंत्री, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 11 जनवरी को थांदला में पहॅुचे। थांदला आगमन पर माननीय मंत्री जी का यहां की पारम्परिक संस्कृति से स्वागत किया गया। माननीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले 13 वें खेल युवा महोत्सव दशहरा मैदान थांदला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यहां पर उनके द्वारा विजेताओं को पुरूस्कृत कर खिलाड़ियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी , केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा आजीविका मिशन के कार्यो की सराहना की – श्री फग्गनसिंह कुलस्ते इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री द्वारा झाबुआ जिलें में विकासखण्डर मेघनगर एवं थांदला भ्रमण दौरान म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों से रूबरू होकर समूह के कार्यो की सराहना की गई। विकासखण्ड मेघनगर के नौगावां संकुल स्ततरीय संगठन के अन्त र्गत गठित प्रोडयुसर ग्रुप ज्योति महिला उत्पादक समूह के द्वारा अनाज खरीदी एवं ब्रिकी के कार्य का अवलोकन करते हुए मार्गदर्शन के साथ समूह की दीदीयों को शुभकामनाएं दी गई ।

फोटों 3
फोटो 4

विकासखण्ड थांदला के अंतर्गत गठित ग्राम ज्योति महिला संघ खवासा द्वारा संचालित शबरी माता सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र एवं परिसर में संचालित महिला समूह की विभिन्न प्रकार की इकाईओं में सैनिटरी पैड निर्माण, अनाज खरीदी बिक्री, मसाला इकाई, दाल निर्माण, सिलाई सेंटर, दोना पत्तल, जैविक खाद्य दवाई आदि से रूबरू होकर समूह सदस्य द्वारा गतिविधि से जुड़कर लखपति बनने तथा स्वयं एवं परिवार में आए बदलाव की प्रस्तुति की अत्यंत सराहना की गई , कार्यक्रम में लीला दीदी द्वारा गरीबी से लड़ने का स्वरचित गीत प्रस्तुत करने के बाद झीता झोडिया द्वारा अनाज खरीदी बिक्री की गतिविधि से जुडकर सदस्यो को प्राप्त लाभ को माननीय के समक्ष प्रस्तुकत की गई जिसके बाद ग्राम ज्योति महिला संग की सचिव द्वारा अपने तथा प्रशिक्षण केंद्र की पूरी विकास यात्रा को प्रस्तुत किया गया। सचिव शांति सिंगाड़ द्वारा सीएलएफ अंतर्गत गठित महिलाओं की किसान उत्पादक कंपनी की जानकारी से अवगत करवाते हुए ग्राम ज्योति महिला संघ के बनाए गए लोगो से सीएफएल की पहचान की बात को बताया गया। मंत्री महोदय द्वारा ग्राम ज्योति क्लस्टर संगठन का कार्य की सराहना करते हुए उत्पादन एवं विपणन के सामंजस्य से समूह की आय बढाने के कार्य को उत्कृष्ट बताया गया ओर शासन की ओर से उत्पाद को शासकीय विभागों में अनुबंध करवाकर सहयोग करने की बात कलेक्टर महोदया को बताई गई , कर्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभोर द्वारा भी समूह के कार्यो की प्रशंसा करते हुए शासन की योजनाओं से समूहों को जोड़कर लाभान्वित होने की प्रेरणा दी गई। भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम थांदला श्री तरूण जैन, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भानु भूरिया, सुश्री राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री देवेंद्र श्रीवास्तव एवं मुकेश पंवार जिला प्रबंधक तथा स्थानीय रूप से जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा, मण्डल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा, जनपद उपाध्यक्ष माया चोधरी, खवासा सरपंच, विकासखण्ड प्रबंधक रमेश चन्द्र मेवाडा, अजय गेहलोत टीआरआई.एफ. थांदला, विकासखण्ड स्तरीय टीम एवं ग्राम ज्योति महिला संघ के समूह की दीदीयां आदि उपस्थित थे , अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण , इसके पश्चात् माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत रन्नी, जनपद पंचायत थांदला के महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत निर्मित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस अमृत सरोवर के निर्माण कार्य की कुल लागत 11.44 लाख रूपये है। इस तालाब की जलधारण क्षमता 10.500 क्यू मीटर है। इससे 20 सिंचाई एवं मत्सय पालन हेतु उपयोग में लाया जाता है। यहां पर माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम वासियों के साथ वृक्षारोपण भी कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया ।

Trending