झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरणों के वितरण का आयोजन 14 जनवरी को किया जाना है। 11 जनवरी को व्यवस्था का जायजा लेने के लिये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पाॅलीटेक्नीक काॅलेज पहुॅचे। यहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्पित गुप्ता, एसडीओ पी डब्ल्यूडी श्री डी के शुक्ला, प्राचार्य पाॅलीटेक्नीक श्री गिरीश गुप्ता,समंवयक नेहरू विभाग केन्द्र सुश्री प्रीति, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे , सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज 14 जनवरी 2023 को देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 67 स्थानों मे सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया, जिसमें दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण करना है जिसमें दिव्यांगजनों को तरक्की और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे वे समाज में एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें। इन शिविरों का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को), कानपुर, विभाग के अंतर्गत आने वाला एक सीपीएसई, नौ राष्ट्रीय संस्थानों, पूरे देश में फैले हुए क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय खंडों के समन्वय में किया जायेगा। सभी 67 शिविरों के आयोजन को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोडा जाएगा , मुख्य वितरण कार्यक्रम का केन्द्र 14 जनवरी 2023 को झाबुआ, मध्य प्रदेश के पोलीटेकनिक कॉलेज मे किया जा रहा है । शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अधीन कार्यरत उपक्रम एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन झाबुआ के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सहायक उपकरण के वितरण हेतु आयोजित यह शिविर झाबुआ का अब तक का सबसे बड़ा शिविर है , शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र कुमार, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, श्री प्रेम सिंह पटेल, माननीय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्यान विभाग व पशुपालन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में किया जायेगा । इस अवसर पर अन्य स्थानीय सांसद, जनप्रतिनिधि एवं अन्य महानुभाव भी उपस्थित रहेंगें । ज्ञात हो, केन्द्र सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 2692 दिव्यागजन लाभार्थीयों को लगभग 2 करोड़ 79 लाख के 5231 सहायक उपकरणों हेतु झाबुआ में 05 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 एलिम्को द्वारा झाबुआ जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था। इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं, समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है 14 जनवरी 2023 को पोलीटेकनिक कॉलेज झाबुआ, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले वितरण शिविर में दिव्यांगजनों को वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरण निम्न प्रकार हैः-उपकरण का नाम एडिप, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 87, ट्राईसाइकिल 959, फोल्डिगं व्हील चेयर 569, सी पी चेयर 13, बैसाखी 1388, वॉकिंगस्टीक 514, ब्रेलकिट 04, रोलेटर 16, बी.टी.ई (कान की मशीन) 356, एमएसआईडीकिट 214, स्मार्टकेन 101, स्मार्टफोन 8, सेलफोन 23, ब्रेल केन 12, एडिएल किट 269, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 687, डेजी प्लेयर 11,समारोह में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, एलिम्को एवं जिला प्रशासन, झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेगें ।