झाबुआ

झाबुआ – 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी , जनप्रतिनिधि रहे मौजूद ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष
कार्यक्रम का शुभारंभ करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं एसपी ।
सूर्यनमस्कार करते अधिकारी एवं सभी विद्यार्थि।

झाबुआ – युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभांरभ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा स्वामी विवेकानन्द एवं माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर किया गया। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, पार्षद विजय चैहान एवं कु.मोनिका मंच पर उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा सभी को युवा दिवस की शुभकामनाए दी और योग के महत्व के बारे में बताते हुये कहा कि योग का वैज्ञानिक महत्व है अतः प्रतिदिन हमें योग करना चाहिये। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं कु. मोनिका द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। सभी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के सन्देश को रेडियों पर सुना गया। इस दौरान सभी के द्वारा राष्ट्रगीत, मध्यप्रदेश गान गाया गया एवं सूर्य नमस्कार किया गया , 12 जनवरी को आयोजित सूर्य नमस्कार/युवा दिवस कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले में आयोजित किया गया था। जिसमें झाबुआ विकासखण्ड से 6351, रामा विकासखण्ड से 2969, राणापुर विकासखण्ड से 2947, मेघनगर विकासखण्ड से 3584, थांदला विकासखण्ड से 2649, पेटलावद विकासखण्ड से 7873 इस तरह कुल अतिथि/शिक्षक/विद्यार्थियों की संख्या लगभग 26373 रही। आयोजन में सहायक आयुक्त जनजाती कार्यविभाग श्री गणेश भाबर, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओपी वनडे, सहायक संचालक श्री नरेन्द्र भिन्डे, प्राचार्य शा.क.उ.मा. विद्यालय झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं स्टाॅफ आदि उपस्थित थे ।

Trending