अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने राशन घोटाले को लेकर थाना अंबुआ में पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा करते हुए , SDOP जोबट और थाना प्रभारी के साथ की मैराथन बैठक दिए निर्देश ।
अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा आज जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव तथा थाना प्रभारी आंबुआ दिलीप चंदेल के साथ ;राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में पंजीबद्ध अपराध को लेकर मैराथन बैठक की गई। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की केस डायरी का अवलोकन कर एक-एक बिंदुओं पर बारीकी से विवेचना करने के निर्देश विवेचना अधिकारी को दिए हैं , गौरतलब है की दिनांक 8 .1. 2023 को थाना अंबुआ में एसडीएम के प्रतिवेदन के बाद अपराध क्रमांक 5/23 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त अपराध के पंजीबद्ध होने के बाद जोबट में राजनीतिक माहौल गरमा गया है विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने कलेक्टर एसपी एसडीएम एसडीओपी सहित तमाम फोरम में प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु ज्ञापन सौंपा इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह बैठक आयोजित कर विवेचना अधिकारियों को एक एक व्यक्ति का रिकॉर्ड खंगालकर साक्ष्य संकलन करने निर्देशित किया है, पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है की पुलिस प्रकरण में प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से विवेचना कर रही है किसी भी दोषी हो छोड़ा नहीं जाएगा ।