थांदला (वत्सल आचार्य) जी हां थांदला मे भी बड़े शहरों की तर्ज पर ‘बिस्किट कप’ की शुरुआत हो चुकी है। बिस्किट कप की शुरूआत नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा के जन्मदिन के अवसर पर शंभू कैफे के संचालक देवेंद्र अरोरा द्वारा की गई है। बिस्किट कप की खासियत यह है कि यह स्वच्छ भारत मिशन में अपना पूर्ण योगदान देगा। चाय पीने के पश्चात उपभोक्ता को जहां डिस्पोजल कप को फेंकने की समस्या खड़ी होती थी। इधर चाय की दुकान के संचालकों के डस्टबीन भी पूरे दिन चाय के डिस्पोजल से भरे रहते थे। बिस्किट कप के बाद डिस्पोजल की समस्या ही खत्म हो जाएगी। उपभोक्ता चाय के साथ इस कप को बिस्किट के रूप में खा सकता है। जी हां सुनकर आपको जरूर हैरानी होगी। लेकिन एक बार इस चाय और बिस्किट का स्वाद आप स्वयं ‘शंभूस’ केफे पर पहुंचकर चख सकते हैं। नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त देश और अन्य पर्यावरण बचाने संबंधित अभियानों में इस बिस्किट कप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौर, पार्षद माया सचिन सोलंकी, भूमिका सोनी, कन्नू मोरिया, समर्थ उपाध्याय, सुनील पणदा, जीतू राठौर, कपिल राठौर, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, यशदीप अरोरा आदि मौजूद थे।