RATLAM

आरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती का फर्जी विज्ञापन:रेलवे सुरक्षा बल में फर्जी भर्ती का विज्ञापन वायरल, रेल मंत्रालय ने पत्र जारी कर बताया फर्जी

Published

on

आरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती का फर्जी विज्ञापन:रेलवे सुरक्षा बल में फर्जी भर्ती का विज्ञापन वायरल, रेल मंत्रालय ने पत्र जारी कर बताया फर्जी

रतलाम~~सोशल मीडिया पर रेलवे सुरक्षा बल में 19800 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती का एक फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें आरपीएस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। लेकिन रेल मंत्रालय ने इस संबंध में कोई भर्ती की सूचना जारी नहीं की है। रेल मंत्रालय द्वारा पत्र जारी कर ऐसी भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी करने से इनकार किया है। आरपीएफ में भर्ती के नाम पर चल रहे हैं इस फर्जी विज्ञापन से सतर्क रहने की अपील रेल मंत्रालय ने की है।दरअसल सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों में आरपीएफ में 19800 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती किए जाने का फर्जी विज्ञापन जारी हुआ है। जिस की जानकारी रेलवे को मिलने के बाद रेल मंत्रालय से पत्र जारी कर फर्जी भर्ती के विज्ञापन से बचने की अपील की गई है। पत्र में सूचना दी गई है कि रेल मंत्रालय या आरपीएफ द्वारा अपनी अधिकृत वेबसाइट , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्रों में ऐसी कोई भर्ती की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया में चल रहे भर्ती के विज्ञापन को रेल मंत्रालय ने पूर्ण रूप से फर्जी करार दिया है।

Trending