RATLAM

हुसैन टेकरी के मानसिक रोगियों के लिए पीआईएल मामला:हुसैन टेकरी में अमानवीय स्थिति में रहने वाले मानसिक रोगियों को मिलेगा उपचार, स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम ने किया दौरा

Published

on

हुसैन टेकरी के मानसिक रोगियों के लिए पीआईएल मामला:हुसैन टेकरी में अमानवीय स्थिति में रहने वाले मानसिक रोगियों को मिलेगा उपचार, स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम ने किया दौरा

रतलाम~~रतलाम के जावरा स्थित हुसैन टेकरी शरीफ में रह रहे मानसिक रोगियों और धार्मिक स्थलों पर बांध कर रखे जाने वाले मरीजों को अब अमानवीय स्थिति में नहीं रखा जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट में लगी पीआईएल के बाद स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम रतलाम के हुसैन टेकरी परिसर के दौरे पर पहुंची थी। जहां चेन से बांधकर रखें जाने वाले मरीज और सीवरेज के पानी में बैठे रहने वाले मानसिक रोगियों के उपचार और पुनर्वास को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक भी आयोजित की गई। रतलाम कलेक्टर द्वारा बुलाई गई इस बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस , स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम और हुसैन टेकरी कमेटी शामिल हुई। जिसमें मानसिक रोगियों को मानवीय स्थिति में नहीं रखने और दुआ के साथ मरीजों को उपचार दिए जाने पर निर्णय लिए गए।

दरअसल जावरा स्थिति हुसैन टेकरी शरीफ परिसर में सैकड़ों मानसिक रूप से बीमार रोगियों को उनके परिजन लेकर पहुंचते हैं। जहां कई मानसिक रोगियों को जंजीर से बांधने और सीवरेज के गंदे पानी में बैठाया जाता है। हुसैन टेकरी परिसर में मानसिक रोगियों की मानवीय स्थिति को लेकर एक पीआईएल दाखिल की गई थी। जिस पर स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम जावरा के हुसैन टेकरी शरीफ के दौरे पर पहुंची थी। जहां मानसिक रोगियों के अमानवीय स्थिति में पाई जाने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी गई । कलेक्टर रतलाम ने स्टेट मेंटल हेल्थ अथॉरिटी की टीम के साथ सभी प्रमुख विभागों की बैठक बुलाकर हुसैन टेकरी और अन्य धार्मिक स्थलों पर मानसिक रोगियों के उपचार और पुनर्वास की कार्य योजना तैयार करवाई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि हुसैन टेकरी परिसर में रोगियों को उनके परिजन ऐसी स्थिति में नहीं रखें इसके लिए परिजनों की भी काउंसलिंग की जाएगी। वहीं, मानसिक रूप से बीमार रोगियों को उपचार के लिए मनोचिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कर ओपीडी शुरू की जाएगी।

Trending