झाबुआ

जान जोखिम में डालकर सफर करते यह नन्हे मुन्ने बच्चे

Published

on

झाबुआ -जिला मुख्यालय पर रोजाना करीब करीब कई वाहन चालको द्धारा क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर उनकी जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है । वाहन चालक द्वारा अपने निजी आर्थिक स्वार्थ के चलते इन वाहनों में ठूस ठूस कर सवारियों को भरकर , अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं लेकिन प्रशासनिक तंत्र भी इस तरह के नजारे देख कर मात्र चुप्पी साधे बैठा हुआ है । जबकि समय-समय पर इस तरह के ओवरलोड और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर वाहन चालकों पर कारवाई की जाना चाहिए, लेकिन आरटीओ विभाग मानो आंखें मूंद कर बैठा है । एक ऐसा ही नजारा हमारे कैमरे में कैद हुआ जब शहर के बुनियादी स्कूल की ओर से निकलता हुआ वाहन , जिसमें नन्हे मुन्ने छोटे छोटे बच्चे वाहन की छत पर बैठकर जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं ……? क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देगा या फिर इस तरह के नजारे रोजाना देखने को मिलेंगे……?

Trending