झाबुआ

झाबुआ – थांदला एसडीएम तरुण जैन ने उचित मूल्य की दुकान एवं नल जल योजना के कार्यो का किया निरीक्षण , अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही भी की ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

निरीक्षण करते तरुण जेन ।
आम जन से चर्चा करते तरुण जैन ।

झाबुआ – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरूण जैन द्वारा ग्राम मुंजाल एवम ग्राम नरसिंगपाड़ा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय, उचित मूल्य की दुकान नल जल योजना का भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम मुंजाल में नज जन योजना अन्तर्गत कुल 267 में से 121 घरो में पाईपलाईन बिछानी शेष है जिसकी पूर्णता हेतु पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम मुंजाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ममता बारिया एवम अक्षय रावत अनुपस्थित पाए गए कार्यालय की उपस्थिति पंजी चेक की गई जिसमें अक्षय रावत माह सितंबर से अनुपस्थित हैं शिक्षक ममता बारिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवम अक्षय रावत के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही एवं जांच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी थान्दला को निर्देशित किया गया एवं ग्राम नरसिंग पाडा में माध्यमिक विद्यालय भवन पर अतिक्रमण संबंधि कार्यवाही हेतु राजस्व निरीक्षक खवासा एवं हल्का पटवारी को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending