झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने 14 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेती कलेक्टर ।
फोटो 2

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरणों के वितरण का आयोजन 14 जनवरी को किया जाना है। 13 जनवरी को पुनः व्यवस्था का जायजा लेने के लिये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पाॅलीटेक्नीक काॅलेज पहुॅचे। यहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्पित गुप्ता, एसडीओ पी डब्ल्यूडी श्री डी के शुक्ला, प्राचार्य पाॅलीटेक्नीक श्री गिरीश गुप्ता,समंवयक नेहरू विभाग केन्द्र सुश्री प्रीति, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे , सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज 14 जनवरी 2023 को देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 67 स्थानों मे सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया, जिसमें दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण करना है जिसमें दिव्यांगजनों को तरक्की और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे वे समाज में एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें। इन शिविरों का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को), कानपुर, विभाग के अंतर्गत आने वाला एक सीपीएसई, नौ राष्ट्रीय संस्थानों, पूरे देश में फैले हुए क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय खंडों के समन्वय में किया जायेगा। सभी 67 शिविरों के आयोजन को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोडा जाएगा ।

Trending