DHAR

ग्राम पंचायत झिरपनिया में कृषि में ड्रोन तकनीकी का प्रयोग करने हेतु किसानों को डेमो दिया

Published

on


धार 13 जनवरी 2023/ प्रधानममंत्री कृषि सिचाई योजना वाटरशेड विकास अंतर्गत स्वीकृत ग्राम पंचायत झिरपनिया में कृषि में ड्रोन तकनीकी का प्रयोग करने हेतु किसानों को डेमो दिया जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिसद नई दिल्ली की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र धार के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के खेत मे गेंहू की फसल पर नैनों यूरिया का ड्रोन के माध्यम से स्प्रे किया जा रहा है । साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा इस तकनीकी के फायदों के बारे में विस्तृत में बताया जा रहा है। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र धार के वैज्ञानिक एवं जनपद से विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे ।

Trending