केशव विद्या पीठ के बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर खिचड़ी दान उत्सव हेतु सामग्री का संग्रहण किया गया, वनवासी कल्याण परिषद् को प्रदान की गई सामग्रीयां
झाबुआ। केशव विद्यापीठ हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के छात्र-छात्राओं द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष में होने वाले खिचड़ी दान उत्सव हेतु सामग्री का संग्रहण किया गया। मकर सक्रांति के अवसर पर दान देने की प्राचीन परंपरा रहीं है। जिसके निमित्त छात्रों को कुछ दिन पूर्व ही सूचना दी गई थी। जिसके बाद छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा रूचि दिखाते हुए अपने-अपने घरों से खिचड़ी हेतु सामग्री दान की गई, जो करीब 2 क्विंटल के आसपास रहीं। जिसे 13 जनवरी, शुक्रवार वनवासी कल्याण आश्रम, गोपाल काॅलोनी झाबुआ मे निवासरत बच्चों के उपयोगार्थ प्रदान की गई। मकर संक्राति पर दान का विषेष महत्व
संस्था प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर ने बताया कि श्रद्धापूर्वक किया गया दान धन को पवित्र करता है। निःस्वार्थ सेवा और सहयोग की भावना मानवता एवं संवेदना को जीवंत रखती है। विद्यार्थियों में दान एवं परोपकार की भावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से समय-समय पर संस्था द्वारा इस प्रकार के पुनित कार्य विद्यार्थियों से करवाए जाते है। इस अवसर पर संस्था की शिक्षिका मनीषा डोडियार, नरेन्द्रसिंह पंवार, शुुभम राव, भरत कपिस के साथ अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।