झाबुआ

सेवा भारती संकल्प कंप्यूटर प्रक्षिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ

Published

on

झाबुआ एवं अन्य वनवासी क्षेत्रो में जहाँ शिक्षा स्वास्थ एवं सेवा की नितांत आवश्यकता होती है ऐसी छोटी जगहों पर अनेक प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांघिक संघठन सेवा भारती ने आज संकल्प कंप्यूटर प्रक्षिक्षण केंद्र का शुभारंभ स्थानीय सेवा भारती कार्यकाल रातीतलाई में किया गया
इस केंद्र पर मुख्य रूप
वनवासी एवं निर्धन और आर्थिक रूप से अशक्षम बालक-बलिको-विद्यार्थियों को निःशुल्क या बहुत कम शुल्क में कंप्यूटर प्रक्षिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता झाबुआ श्रीसंघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ट समाज सेवी श्री प्रदीप जी रुनवाल थे मुख्य अतिथि के रूप में गौड़ी जी पार्श्वनाथ मंदिर समिति के ट्रस्टी,रोटरी क्लब मण्डल 3040 के मण्डल अधिकारी एवं वरिष्ट समाज सेवी श्री संजय जी काठी उपस्तिथि थे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवा भारती मालवा प्रान्त के प्रान्त संघठन मंत्री श्री रूपसिंह जी नागर ने अपना उद्बोधन दिया
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया
श्री नागर ने अपने उद्बोधन में सेवा भारती के सभी सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी
अतिथियों का परिचय श्री रतन सिंह जी डावर ने करवाया
इस के पश्च्यात सभी अतिथियों ने 8 कंप्यूटर पर स्वस्तिक बना कर और पुष्प अर्पित कर कंप्यूटर केंद्र का शुभारंभ किया
इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनेक पदाधिकारी सहित शहर के भिन्न भिन्न सामाजिक संघठनो के गणमान्य नागरिक उपस्तिथि थे
संकल्प कंप्यूटर केंद्र को सुसज्जित एवं सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने में सेवा भारती के विभागीय संघठन मंत्री श्री कैलाश जी अमलियार की अहम भूमिका रही
संचालन श्री भावेश जी सोनी ने किया
आभार डॉ वैभव सुराना ने माना

Click to comment

Trending