झाबुआ

बॉडी फिटनेस मे झाबुआ ने जीते चार मेडल

Published

on


14 जनवरी 2023 इंदौर नेहरू स्टेडियम मे मध्य प्रदेश बाड़ीबिल्डिंग संघ द्वारा 1st बॉडी एवं फिटनेस प्रतियोगिता का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की राष्ट्रिय खिलाडी एवं कोच सुशील बाजपेयी ने बताया यह खेल युवाओ हेतु खेलने मे आसान है बाड़ीबिल्डिंग के अपेक्षाकृत सरल व आकर्षक है ये हाईट पर आधारित स्पर्धा होती है विभिन्न आयु वर्ग मे इसमे पुरुषो हेतु विभिन्न प्रतिस्पर्धा होती है जैसे बरमूडा शॉर्ट्स स्पोर्ट्स डेनिम जींस बॉडी शो इस प्रकार युवाओ हेतु मॉडलिंग मे अवसर सृजित करने वाला खेल है जो आज देश विदेश मे खूब प्रचलित है इंदौर मे हुए पहली बार इस गेम्स मे झाबुआ जिले से चार युवाओ ने हिस्सा लिया जिन्होंने अपने अपने आयु एवं हाईट वर्ग मे मेडल जीते गुलाब सिंग गोल्ड मेडल राकेश चौहान शिल्वर मेडल सागर यादव ने एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता चिराग बारिया अपने वर्ग मे चोथे स्थान पर रहे सागर यादव झाबुआ के चाईस् फिटनेस जिम पर अभ्यास करते है अब युवाओ हेतु अच्छा अवसर है इस खेल के माध्यम से मॉडलिंग मे अवसर प्राप्त कर सकेंगे इन बॉडी फिटनेस का प्रशिक्षण भी अब जय बजरंग व्यायाम शाला मे रखा जायेगा जिसमे नगर व जिले के विभिन्न जिम पर व्यायाम करने वाले युवाओ को प्रोत्साहित कर खिलाडी बनाया जायेगा खिलाडियों के जीतने पर जिला बाड़ीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष कार्तिक निमा सरक्षक उमंग सक्सेना एवं जिला टीम ने बधाई दी एवं आने वाले 18 मार्च 2023 की स्पर्धा मे जिले से अधिक खिलाडी हिस्सा ले अधिक मेडल जीते ऐसी शुभकामना दी उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के राजेश बारिया व चन्दन सिंग ने दी

Trending